
Shravan Kumar attacked in Nalanda: बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों नेता गांव में 9 लोगों की मौत से प्रभावित परिवारों से मिलने आए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण कई लोगों की जान चली गई। बता दें, दो दिन पहले सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक ट्रक की चपेट में आने से ऑटो सवार 9 लोगों की मौत हो गई थी।
जैसे ही मंत्री श्रवण कुमार और विधायक कृष्ण मुरारी गांव पहुंचे उसी दौरान मंत्री और विधायक ने पीड़ित परिवार से लगभग आधे घंटे तक मुलाकात की। इसके बाद जब मंत्री श्रवण कुमार और विधायक लौटने लगे, तो ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में ग्रामीण उग्र हो गए और लाठियों से हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने नेताओं का पीछा किया। जान बचाने के लिए मंत्री और विधायक को करीब 1 किलोमीटर तक भागना पड़ा। हमले में उनके बॉडीगार्ड और कुछ लोग घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। इस वजह से कई लोगों की जान चली गई। ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं जिनमें मुआवजे का वादा किया गया था, लेकिन कई लोगों को मुआवजा नहीं मिला। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Mob Lynching in Bihar: नवादा में भीड़ ने दी तालिबानी सजा, पति की हत्या के बाद पत्नी के साथ पार की दरिंदगी की हद
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।