Bihar schools Timings: बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर छिड़ा बवाल, केके पाठक खिलाफ MLC के नेताओं ने शिक्षा मंत्री को लिखा लेटर

बिहार में शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक (KK Pathak) हलिया मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है।

Bihar schools Timings: बिहार में शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक (KK Pathak) हलिया मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। इसको लेकर बवाल मचा गया है। इस नए फरमान पर स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि समय उनके मुताबिक सही नहीं है। इस को लेकर कई नेताओं ने भी केके पाठक के फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार से भी इस मामले में जवाब तलब किया था। दरअसल बिहार विधान परिषद के 5 MLC ने शिक्षकों का पक्ष लेते हुए लेटर लिखकर शिक्षा मंत्री से सरकारी स्कूल के समय में बदलाव की मांग उठाई थी।

बिहार में शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक (KK Pathak) के नए-नए और बेतुके फरमानों ने शिक्षक से लेकर नेताओं तक में घमासान मचा दिया है। इस पर MLC नेताओं ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि स्कूल का टाइम सुबह 6 बजे की जगह 6:30 किया गया जाए और छुट्टी का समय 12 से 11:30 कर दिया जाए। इससे शिक्षकों को स्कूल आने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। हालांकि, इस पर शिक्षा विभाग ने जवाब दिया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत स्कूल में कार्य अवधि 7.5 घंटे निर्धारित है।

Latest Videos

 

 

ये भी पढ़ें: पटना के स्कूल में मिली 3 वर्षीय मासूम बच्चे की लाश, आक्रोशित भीड़ ने की आगजनी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका