पटना के स्कूल में मिली 3 वर्षीय मासूम बच्चे की लाश, आक्रोशित भीड़ ने की आगजनी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पटना में आज शुक्रवार (17 मई) को तीन साल के बच्चे का शव स्कूल परिसर में मिला है। इसके बाद सड़कों पर खूब हंगामा फैल गया।

पटना न्यूज़: पटना के दीघा में आज शुक्रवार (17 मई) को तीन साल के बच्चे का शव स्कूल परिसर में मौजूद नाली में मिला है। इसके बाद सड़कों पर खूब हंगामा फैल गया। इसको लेकर आक्रोशित भीड़ ने स्कूल को निशाना बनाया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के स्कूल से वापस न आने पर परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान परिवार वाले स्कूल भी पहुंचे उन्होंने स्कूल अधिकारियों से बच्चे के बारे में सवाल-जवाब किया तो स्कूल प्रशासन सवालों को टालने की कोशिश कर रहे थे। इस बात को परिजनों को शक हुआ, जिससे चिंता बढ़ गई।

हालांकि, परिवार वाले स्कूल अधिकारियों से संतुष्ट नहीं दिख रहे थे। उन्होंने बच्चे की खोज जारी रखी। आखिरकार झूठ का पर्दाफाश हो गया और तीन साल के मासूम की लाश स्कूल परिसर के भीतर नाली के भीतर छिपा हुआ मिला। इसके बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया। कानून प्रवर्तन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पटना के पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि जांच जारी है क्योंकि बच्चे को स्कूल में घुसते देखा गया है, लेकिन वह बाहर नहीं गया है।

Latest Videos

मामले की जांच मर्डर के एंगल से करने की बात

सीसीटीवी फुटेज में हमने देखा कि बच्चा स्कूल में प्रवेश कर रहा था लेकिन किसी भी समय उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा जा सका। हम इसकी जांच हत्या के मामले के रूप में करेंगे क्योंकि वे शव को छुपा रहे थे और यह आपराधिक इरादे को दर्शाता है। हालांकि, बच्चे के परिवार और उनके समुदाय के सदस्य शीघ्र न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों और स्कूल की दीवारों के कुछ हिस्सों को आग के हवाले कर दिया है। गुस्साई भीड़ ने स्कूल की ओर जाने वाली सड़कों को भी जाम कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Bihar News: 20 दिन में दो लव मैरिज, बिहार के 19 वर्षीय युवक की अनोखी कहानी, मचा हाई वोल्टेज ड्रामा, जानें सबकुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina