पटना (patna news). बिहार के फेमस यूट्यूबर की मुश्किले बढ़ती ही जा रही है। पहले तो बिहार पुलिस में ही उसके खिलाफ केस दर्ज थे लेकिन अब तमिलनाडु पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। इन सभी के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पुलिस कस्टडी में रोते दिखाई दे रहे है वहीं उनके साथी उनकी हिम्मत बढ़ाते दिख रहे है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मनीष कश्यप के सरेंडर के बाद का है। दरअसल ईओयू की कार्रवाही में कुर्की जब्ती का वारंट निकलने के बाद शहर के जगदीशपुर थाना में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया।
दो शहरों की पुलिस के साथ ईओयू कर रही थी तलाश
दरअसल सोशल मीडिया में तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हुई पिटाई का फेक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद उसके खिलाफ प्रदेश पुलिस के साथ ईओयू ने शिकायत दर्ज करते हुए संयुक्त कार्रवाही शुरू की थी। जिसकी वजह से वह फरार चल रहा था पर जब ईओयू की टीम के बार बार के प्रयास के बाद भी वह थाने में पेश नहीं हुआ तो उन्होंने कुर्की जब्ती के साथ वारंट निकाला तो मनीष ने खुद को सरेंडर कर दिया। जहां शनिवार को ईओयू टीम पुलिस थाने से लेकर पटना ऑफिस लेकर आ गई इसके बाद गहन पूछताछ कर रविवार के दिन कोर्ट में पेश किया जहां से 22 मार्च तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं खबर आ रही है कि तमिलनाडु पुलिस भी उनपर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
सरेंडर के बाद रोता हुआ दिया दिखाई
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फेमस यूट्यूबर रोते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके सरेंडर के समय का है, जहां आत्मसमर्पण के बाद वह पुलिस गाड़ी में बैठते हुए रोने भी लगा था। वहीं उसके साथ मौजूद साथियों ने हिम्मत दिखाते हुए सुनाई दे रहे है। वे बोल हिम्मत रखने की बात बोल रहे है, साथ ही साथ मिलकर इस मुसीबत से निकलने की बात कह रहे है।
इसे भी पढ़े- बिहार के यूटयूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, घर की कुर्की करने पहुंची थी पुलिस, 6 टीमें लगातार दे रही थीं दबिश
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।