
पटना. बिहार की राजधानी पटना में रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगे एक टीवी सेट में अचानक से ब्लू फिल्म यानि अश्लील क्लिप चलने लगी। हैरान की बात यह है कि इस दौरान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा था। मौके पर मौजूद यात्रियों ने शर्म के मारे अपना सिर नीचे कर लिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी अधिकारियों को पता चली तो अफरा तफरी मच गई।
परिवार के साथ बैठे थे यात्री...तभी चलने लगी ब्लू फिल्म
दरअसल, यह शर्मनाक मामला कल यानि रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे घटी। जब संडे की छुट्टी होने के कारण पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ थी। यात्री अपने परिवार के साथ प्लेटफॉर्म पर बैठकर आने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर लगे एक टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन और रेलवे संबंधित सावधानी वाली सूचनाएं दिखाई जा रही थीं। इसी बीच अचानक से ब्लू फिल्म चलने लगी। अब इस मामले में रेलवे विभाग ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन मिनट तक यात्रियों के सामने चलता रहा गंदा वीडियो
बताया जा रहा है कि यह अशलील क्लिप करीब तीन मिनट कुछ सेकंड तक चलती रही। गंदी क्लिप चलने के बाद जहां कुछ यात्रियों ने तो लोक लाज की वजह से अपना सिर नीचे कर लिया तो वहीं कुछ यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ जमकर हंगामा किया। वहीं इस घटना की सूचना तुरंत जीआरपीएफ और रेलवे के सीनियर अधिकारियों को दी। इसके बाद टीवी को बंद कराया गया।
दत्ता कम्युनिकेशन चलती है स्टेशन पर टीवी
वहीं इस घटना को पटना रेल मंडल के प्रबंधक प्रभाच कुमार ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई करने के आदेश दिए। बता दें कि पटना जंक्शन पर लगी टीवी दत्ता कम्युनिकेशन संस्था को रेलवे स्टेशन परिसर में सूचना देने और तस्वीरें दिखाने की जिम्मेवारी दी है। लेकिन अब इसकी जांच करने के आदेश देते हुए दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।