बच्चों के सामने दिखाई हैवानियत, पत्नी के कुल्हाड़ी से कर दिए टुकड़े-टुकड़े, खेत में मिले 6 पार्ट्स बाकी की पुलिस कर रही तलाश

बिहार के नालंदा जिले में एक खेत में मानव अंग के टुकड़े मिले तो हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने पु​लिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से तलाश की तो शव के 6 टुकड़े बरामद हुए। शव के टुकड़े गांव की ही एक लापता महिला के हैं।

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में एक खेत में मानव अंग के टुकड़े मिले तो हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने पु​लिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से तलाश की तो शव के 6 टुकड़े बरामद हुए। बताया जा रहा है कि पाए गए शव के टुकड़े गांव की ही एक लापता महिला के हैं। हालां​कि पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट के बाद ही तस्‍वीर साफ हो सकेगी। पुलिस शव के बाकी टुकड़ों की तलाश कर रही है।

13 मार्च से लापता थी संगीता

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदपुर गांव का है। शव गांव की लापता संगीता देवी (35) का है। वह नीतीश कुमार की पत्नी है। पिछले 13 मार्च से संगीता लापता थी। संगीता के गायब होने के 6 दिन बाद यानि रविवार को ग्रामीणों की नजर मानव अंग पर पड़ी, जब वह खेतों में अपनी गेहूं की फसल काट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस मानव अंग के टुकड़ों को एकत्रित कर ले गई है। डीएसपी हिलसा, कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंचे थे।

पिता ने ही कुल्हाड़ी से मारा

लापता महिला संगीता देवी के बच्चों प्रिंस और प्रियांशु की मानें तो उनकी मॉं की हत्या, उनके पिता ने ही की है। उनका कहना हे कि मॉं की हत्या पापा ने ही कुल्हाड़ी से काटकर कर दी। उनके सामने ही शवों के कई टुकड़े किए, उन्हें बोरे में बंद करके ले गए और कहीं दूर जाकर ठिकाने लगा आए।

पत्नी की प्रताड़ना का भी आरोप

पिता नीतीश अक्सर नशा करते थे और नशे की हालत में अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते थे। उन पर अपनी पत्नी को बार बार प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि वह अपनी पत्नी पर बार बार ससुराल से पैसा लाने के लिए दबाव बनाते थे।

सभी एंगल से पुलिस कर रही जांच

पुलिस का कहना है कि मानव अंग के टुकड़े लापता महिला के ही लग रहे हैं। आरोपी फरार है। पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से सभी एंगल से जांच कर रही है। फरार नीतीश की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच