
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल इलाके में चोरी करने के बाद पुलिस को खुली चुनौती देने वाली महिला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। ये मामला ना सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि सोशल मीडिया और स्थानीय हलकों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस अंदाज़ में चोरी हुई, जिस तरह से चोरों ने पुलिस को "मामा" कहकर चिट्ठी लिखी, और फिर जिस अंदाज़ में गिरफ्तारी हुई—हर कड़ी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। आइए जानते हैं इस पूरे केस की डिटेल।
'आई लव यू पुलिस मामा' लेटर पर मचा था बवाल
मोतिहारी के बड़का गांव में बीते कुछ हफ्तों से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। इतने दिनों में करीब 10 घरों में चोरी हुई, लेकिन पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा। एक चोरी के बाद चोरों ने मौके पर एक चिट्ठी छोड़ी। उस चिट्ठी में लिखा था—“आई लव यू पुलिस मामा, हम आपसे तेज हैं।” यह मोतिहारी पुलिस को खुली चुनौती थी। जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक, सब पुलिस की नाकामी पर सवाल उठाने लगे। पुलिस ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया।
सरप्राइज करने वाली गिरफ्तारी, खुला चौंकाने वाला राज़
पुलिस ने जांच तेज कर पूरे इलाके में छापेमारी शुरू कर दी। इसी दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ—जिस घर में हाल ही में चोरी हुई थी, उसी घर की बेटी शिवानी कुमारी ही असली चोर निकली। उसने अपने ही घर के गहनों की चोरी की साजिश रची और उसे बाहरी चोरी का रूप देने की कोशिश की।
अपने घर के जेवरात चुराकर भागने की फिराक में थी युवती
दरअसल, शिवानी का एक युवक से अफेयर चल रहा था, और वह अपने प्रेमी के साथ भागने की योजना बना रही थी। इस योजना के तहत उसने अपने ही घर के जेवरात चुरा लिए और फिर खुद ही पुलिस में शिकायत कर दी। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते, शिवानी की कहानी में कई झोल पकड़े गए। आखिरकार जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
'पुलिस मामा नहीं, सबकी बाप है'
पकड़ीदयाल एसडीपीओ महिबुल्लाह अंसारी ने गिरफ्तारी के बाद कहा, “पुलिस मामा नहीं, सबका बाप है।” पुलिस ने शिवानी को चोरी किए गए गहनों, सबूतों और एक रजिस्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस रजिस्टर में चोरी की प्लानिंग से जुड़ी कई जानकारियां मिलने की बात भी सामने आई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।