Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर

Published : Dec 19, 2025, 06:00 AM IST
Bihar Weather today 19 dec

सार

बिहार में शीतलहर और घने कोहरे से कड़ाके की ठंड जारी है। विजिबिलिटी 20 मीटर तक घट गई है। 19 दिसंबर को कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहेगा। 30 से ज्यादा जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Patna Mausam Today 19 December: बिहार के सभी जिलों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर और घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर तक रह गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के पटना, दरभंगा समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बिहार के मैदानी इलाकों में कोल्ड वेव जैसे हालात बन चुके हैं। 19 दिसंबर को पश्चिमी एवं उत्तर-मध्य बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।

19 दिसंबर को बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं और वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने बिहार के मौसम का मिजाज पूरी तरह पलट दिया है। शीतलहर और घने कोहरे से जूझ रहे राज्य में अब मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश को लेकर भी अलर्ट किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते ठंडी पछुआ हवाएं अब बिहार तक पहुंच रही हैं, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है। 19 दिसंबर को बिहार के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने का अनुमान है। वहीं, राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि, अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है। यानी ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा।

22 दिसंबर के बाद कड़ी परीक्षा लेगी ठंड

बिहार में 22 दिसंबर के बाद ठंड के तेवर और तीखे होनेवाले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कोल्ड वेव के साथ ही घना कोहरा लोगों की कड़ी परीक्षा लेंगे। पहाड़ों पर बर्फबारी जितनी ज्यादा होगी, उसका असर वहां से आने वाली ठंडी हवाओं के रूप में बिहार के मैदानी इलाकों में महसूस होगा। 22 दिसंबर के बाद बिहार के कई इलाकों में ‘कोल्ड डे’ जैसे हालात बन सकते हैं। यानी रातों के साथ ही दिन भी ठंडे हो जाएंगे।

बिहार के 30 से ज्यादा जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, दरभंगा और मधुबनी जिलों के कुछ हिस्सों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रहेगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन सावधानी से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bihar Hijab Row: वो नौकरी ठुकराए या भाड़ में जाए, नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?