नीतीश सबके हैं...के पोस्टर का क्या है मायने, जानिए किसने लगवाए हैं ऐसे पोस्टर?

Published : Jan 28, 2024, 04:49 PM IST
Nitish poster

सार

नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के पाले में हैं और आनन फानन में उनको नेता चुन लिया गया है। महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Bihar Political Crisis: बिहार में नीतीश कुमार नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एकबार फिर पलटी मारकर एनडीए के पाले में पहुंचे नीतीश कुमार के पुन: बीजेपी का साथ मिलने पर पूरे पटना में पोस्टर लगा दिए गए हैं। नीतीश के पाला बदलने पर लगाए गए पोस्टर पर लिखा है- नीतीश सबके हैं, सब पर बीस-नीतीश. कोटि कोटि बधाई.

कई दिनों की राजनीतिक उठापटक को रविवार को विराम लग गया जब नीतीश कुमार ने राज्यपाल के पास पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के पाले में हैं और आनन फानन में उनको नेता चुन लिया गया है। महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद नीतीश कुमार नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

पुराने फार्मूले के तहत बीजेपी के दो डिप्टी सीएम

नीतीश की सरकार में इस बार पुराने फार्मूले के तहत बीजेपी के दो डिप्टी सीएम होंगे। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया गया है। साल 2017 में भी नीतीश कुमार एक बड़े घटनाक्रम में पलटते हुए बीजेपी के साथ हो लिए थे और इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री पद का शपथ लिए थे। लेकिन 2022 में ही वह बीजेपी का साथ छोड़कर फिर महागठबंधन में आ गए थे। इसके बाद राजद व अन्य दलों के सहयोग से मुख्यमंत्री बने थे। एक साल बाद ही एक बार फिर वह बीजेपी के साथ हो लिए हैं और फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान