
पटना. पटना.बिहार में भाजपा के समर्थन से नई सरकार का गठन हो गया है। रविवार शाम को सीएम पद के लिए नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम पद के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित अन्य ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
इन्होंने ली शपथ
बिहार में गठबंधन की सरकार गिर चुकी है। सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं अब भाजपा के समर्थन से नई सरकार बन रही है। कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें नीतीश कुमार सीएम और विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
भाजपा से होंगे दो डिप्टी सीएम
बिहार में भाजपा के समर्थन से बन रही नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। इस अवसर पर भाजपा द्वारा डिप्टी सीएम पद पर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम होंगे।
राज्यपाल को सौंपा नई सरकार बनाने का दावा
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सीएम पद का इस्तीफा देने के कुछ देर बाद फिर राज्यपाल के समक्ष पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। अब वे आज शाम 5 बजे बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इसी के साथ डिप्टी सीएम के रूप में विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।