कौन बनेगा मुख्यमंत्री: बिहार में धमाकेदार रविवार...सुबह से हलचल जारी-सबकी अपनी तैयारी

बिहार की राजनीति में रविवार का दिन खास होने जा रहा है क्योंकि इसी दिन नीतीश कुमार इस्तीफा देकर फिर से सरकार बनाने का दावा करने वाले हैं। वहीं आरजेडी ने भी तैयारी की है।

 

Bihar Politics. इस वक्त बिहार में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। क्या राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार को तख्तापलट से रोक पाएगी। क्या भारतीय जनता पार्टी फिर से नीतीश के साथ उसकी गंभीरता से चुनाव में उतर पाएगी। यह कुछ ऐसे सवाल हैं जो बिहार की राजनीति को ही नहीं यहां की जनता को भी मथ रहे हैं। जवाब सबके पास कुछ न कुछ है फिर लोग वक्त का इंतजार कर रहे हैं और रविवार का वक्त बिहार की राजनीति में बेहद खास होने जा रहा है।

नीतीश कुमार क्या कर सकते हैं

Latest Videos

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने के साथ आरजेडी के मंत्रियों को बर्खास्त कर सकते हैं साथ ही नए मंत्रियों के रूप में बीजेपी विधायकों को शामिल कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार द्वारा जेडीयू और बीजेपी विधायकों के साथ लंच के बाद राजभवन जाकर नए समीकरण का खुलासा किया जाएगा। वहीं आरजेडी ने अपने मंत्रियों से किसी भी हाल में इस्तीफा न देने के लिए कहा है। ऐसे में नीतीश के सामने मंत्रियों की बर्खास्तगी के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता है।

बीजेपी के दो डिप्टी सीएम बनेंगे

यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी दो डिप्टी सीएम के फार्मूले पर राजी है। संभव है कि एक डिप्टी सीएम बीजेपी से जबकि दूसरा जीतन राम मांझी की पार्टी से बनाया जा सकता है। इसके अलावा संभावित मंत्रियों के नाम पर भी विचार किया जा चुका है। रविवार को सब कुछ सामने आ सकता है।

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी

बिहार के सियासी घमासान के बीच बीजेपी और जेडीयू के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा हुई है। बीजेपी और जेडीयू को कितनी-कितनी सीटें चाहिए और उनके साथ छोटे दलों को क्या ऑफर किया जाना है, यह भी तय किया जा चुका है। हालांकि, कोई भी पक्ष कुछ भी कहने से परहेज कर रहा है। केवल इस नए डेवलपमेंट को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बिहार का 'सियासी बवंडर' रविवार को थमेगा? नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, 9वीं बार ले सकते सीएम पद की शपथ !

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts