लालू यादव की बेटी रोहिणी ने नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद उन पर जमकर निशाना साधा। रोहिणी की ओर से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं।
बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद सियासी पारा पूरी तरह से गरमाया हुआ है। इस बीच लालू यादव के बेटे तेज प्रताप और बेटी रोहिणी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं। इन सभी ट्वीट में बिना नाम लिए नीतीश कुमार को निशाना बनाया गया। दोनों की ओर से किए गए ट्वीट सियासत में चर्चाओं का केंद्र भी बन रहे हैं। रोहिणी ने कूड़ा गाड़ी का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि कूड़ा फिर गया कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक। यह तक ट्वीट में उन्हें (नीतीश कुमार) गिरगिट कुमार तक बताया गया है।