ऐसा क्या कह गए बिहार के प्रोफेसर, नौकरी भी गई और हवालात की भी खानी पड़ी हवा

बिहार के प्रोफेसर इन दिनों अचानक चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में मुस्लिमों के लिए अलग राष्ट्र के निर्माण की मांग की है। हालांकि इस पोस्ट के बाद उनसे इस्तीफा लेने के साथ ही गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

पटना। बिहार के एक प्रोफेसर के अजीबोगरीब पोस्ट ने हंगामा मचा रखा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होने मुसलमानों के लिए अलग होमलैंड यानी अलग राष्ट्र की डिमांड की है। उनकी डिमांड है कि मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान जैसा एक अलग देश होना चाहिए। 

वायरल हुए पोस्ट के बाद प्रोफेसर गिरफ्तार
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सहायक प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अलग मुस्लिम राष्ट्र की मांग की है। इस पोस्ट के बाद से लोगों के बीच हंगामा मच गया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर से इस पोस्ट को लेकर स्पष्टीकरण मांगा जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार के पोस्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Videos

पढ़ें प्रभु राम को लेकर NCP नेता ने दिया विवादित बयान, सुनिए क्या कुछ कह गए जितेंद्र आव्हाड- Watch Video

एक नहीं दो विवादित पोस्ट किए
बिहार में जेपी विश्वविद्यालय से संबद्ध सीवान के नारायण कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख खुर्शीद आलम ने ऐसा पोस्ट किया कि बिहार क्या पूरे देश में हंगमा मच गया है। पोस्ट में प्रोफेसर ने मुसलमानों के लिए अलग मातृभूमि की डिमांड की है। प्रोफेसर खुर्शीद ने अपने पहले पोस्ट में लिखा है ‘संयुक्त पाकिस्तान और बांगलादेश जिंदाबाद ’। इसके अलावा खुर्शीद आलम ने एक और पोस्ट किया है जिसमें लिखा है 'भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी हुई एक अलग मातृभूमि चाहते हैं।"

पुलिस ने किया प्रोफेसर खुर्शीद आलम को गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर प्रोफेसर के विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर से इस प्रकार के पोस्ट को लेकर पूछताछ की जा रही है।  हालांकि पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने प्रोफेसर के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts