
गया। बिहार के गया जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। यहां बेटी की शादी का सपना संजोए एक माता पिता उसकी डोली उठने से पहले ही चल बसे। सुबह बेटी को देखने के लिए लड़के वाले आने वाले थे लेकिन रात में ही माता-पिता दोनों को अचाकन हार्ट अटैक आ गया। सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर माता पिता को जगाने पहुंची बेटी तो दोनों बेड पर मृत पड़े मिले।
बेटी की शादी के सिलसिले में घर आया था पिता
गया के शिला गांव के रहने वाले दिनेश मिस्त्री (40) औऱ रिंकू देवी (35) बेटी की शादी के सपने संजो रहे थे। दिनेश गांव के बाहर लकड़ी मिस्त्री का काम करता है। वह बेटी की शादी के सिलसिले में ही घर आया था। एक जगह दोनों ने बेटी की शादी की बात भी चलाई थी। बेटी को देखने के लिए लड़के वाले भी आने वाले थे लेकिन एक दिन पहले ही घर में अनहोनी हो गई। अचानक हुई घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
पढ़ें ससुराल आते ही छत से कूदी नई नवेली दुल्हन, बोली नहीं रहूंगी इस पति के साथ
बेटी ने आसपड़ोस को जानकारी दी और डॉक्टर को बुलाया
बेटी ने जब मां-पिता को जगाया तो दोनों बेसुध दिखे। पानी डालकर देखा लेकिन होश में नहीं आए तो बेटी ने घबराकर आसपड़ोस के लोगों को जानकारी दी तो भीड़ जुट गई। गांव के ही एक डॉक्टर को बुलाया गया तो उसने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह अचानक ह्रदय गति रुकना बताया जा रहा है। दिनेश और रिंकू के दो बेटे और एक बेटी है। बड़ा चेन्नई में काम करता है। माता-पिता की मौत की खबर सुन वह बिहार के लिए निकल चुका है।
साथ जिए, साथ मिली मौत
दोनों की मौत से घऱ में मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि गांव वालों में ये भी चर्चा रही कि पति-पत्नी दोनों बहुत खुशनसीब थे कि साथ शादी के सात फेरे लिए और साथ ही दोनों दुनिया को अलविदा कह गए। ऐसी मौत भी हर किसी को नसीब नहीं होती है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।