
Patna News: चुनावी माहौल में रेलवे ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि बिहार में एक नई वंदे भारत और चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। दिवाली और छठ के त्योहारों पर दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वाले लोगों के लिए 12 हज़ार से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही पटना में एक रिंग रेलवे नेटवर्क भी बनाया जाएगा। उन्होंने नई दिल्ली में एक पीसी के दौरान यह घोषणा की है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी की एक रैली से वीसी के ज़रिए कुछ नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी मौजूद थे।
रेल मंत्री ने बिहार के लिए कुछ और घोषणाएं भी कीं। उन्होंने बताया कि बक्सर और लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बनाई जाएगी। यहां लौकहा में ट्रेनों की सफाई के लिए वाशिंग पिट बनाया जाएगा। साथ ही भागलपुर के सुल्तानगंज को झारखंड के देवघर से सीधी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, बिहार में कई जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और रेलवे अंडरब्रिज बनाए जाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'बक्सर और लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण किया जाएगा।'
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार के 19 जिलों में मूसलाधार बरसात, 26 अगस्त तक IMD का बड़ा अलर्ट
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इसके मद्देनजर, हम बिहार की जनता की ओर से रेलवे द्वारा की गई पहल और उपहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, एक मुलाकात से दिल्ली तक चर्चा
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।