बिहार के पूर्णिया में सबसे ज्यादा रेड लाइट एरिया हैं। यहां की बात करें तो कटिहार मोड़ में 10, गुलाबबाग में 8, हरदा में 5, बनमनखी में 10, कब्रिस्तान टोला में 2 रेड लाइट एरिया हैं। पूर्णिया के रेड लाइट एरिया का इतिहास भी काफी पुराना है। यहां लगने वाले गुलाबबाग मेले में पश्चिम बंगाल समेत दूर-दूर से नर्तकियां आती थीं। बाद में यहां देह व्यापार का धंधा शुरू हो गया।