
पटना. बिहार के रोहतास जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। जहां सोन नदी में नहाने गए 6 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोग और गोताखोर जब तक पहुंचे तब तक उनकी सांसे टूट चुकी थीं। हालांकि समय रहते पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक बच्चे को बचा लिया है, अगर जरा सी देरी हो जाती तो वह भी मासूमों के साथ मारा जाता।
एक भाई डूबा तो दूसरा बचाने आया लेकिन वो भी नहीं बचा
दरअसल, यह दर्दनाक घटना रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव की है। जहां रविवार सुबह 6 सगे भाई-बहन सोन नदी में नहाने के लिए गए थे। लेकिन नहाते वक्त एक बच्चे का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं निकला, इसी तरह एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांचों चीखते-चिल्लाते हुए पांचों पानी में डूबते चल गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उनको निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया। वहीं खबर लगते ही मौके पर एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह और एसडीपीओ कैंप कर रहे है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चकी है।
पूरे परिवार में मचा कोहराम...गांव में पसरा मातम
बता दें कि सभी मृतक बच्चे तुम्बा गांव के निवासी कृष्णा गोंड के बच्चे थे, जिसमें चार बेटे और एक बेटी थी, लेकिन अब उनकी सभी संतानों को सोन नदी ली गई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में मातम पसर गया है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर किया गया है। जल्द ही इसको लेकर एक टीम का गठन किया जाएगा, और जांच पड़ताल शुरू की गई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।