क्लासरूम से आई चीखने की आवाज और फिर… दरवाज़ा तोड़ा तो नजारा देख शर्मसार हुए ग्रामीण

Published : Sep 02, 2025, 02:11 PM IST
Teacher misbehaved with a woman in Bihar

सार

Bihar School Incident: वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बुनियादी विद्यालय में दो शिक्षकों ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला के अनुसार, आरोपी शिक्षक ने उसे स्कूल बुलाया और यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। मना करने पर उसकी पिटाई की गई।

Bihar News Crime in School: स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल के कार्यालय से एक महिला के चीखने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि दो शिक्षक महिला की पिटाई कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। मामला वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव स्थित बुनियादी विद्यालय का है।

क्या है बुनियादी विद्यालय का मामला?

महिला ने बताया कि आरोपी शिक्षक ने मंगलवार को उसे स्कूल बुलाया था और जब उसने वहां यौन संबंध बनाने से इनकार किया तो उस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान एक अन्य शिक्षक विपिन कुमार भी शामिल थे। महिला ने आरोप लगाया कि उस पर चाकू से भी हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, अचानक स्कूल में मौजूद बच्चे शोर मचाते हुए बाहर भागने लगे। जब लोग पहुंचे तो कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद था और महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी। दरवाजा खोलने पर अंदर शिक्षक आलोक आनंद (निवासी- जढुआ, हाजीपुर) और विपिन कुमार (निवासी- बाजीपुर, पातेपुर) मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- किन महिलाओं को नहीं मिलेगा Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana का लाभ? जानिए पूरा गाइडलाइन

2 साल पहले हुई पति की मौत

महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति की दो साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से वह हाजीपुर में किराए पर रहकर झाड़ू-पोछा का काम करके अपना गुजारा कर रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान आलोक आनंद से हुई। पीड़िता का आरोप है कि आलोक ने उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला को पहले पातेपुर पीएचसी ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। महुआ एसडीपीओ ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और दोनों शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पटना के हाईवे पर तेजस्वी यादव का ऋतिक वाला डांस, बहन रोहणी ने शेयर किया 14 सेकंड का वीडियो

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान