Tejashwi Yadavs Dancing Video : गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले। रास्ते में सड़क पर युवाओं के साथ नाचने लगे तेजस्वी यादव…

बिहार में विधानसभा चुनाव का शोर है। 16 दिन राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को पटना में खत्म हो गई। जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। यात्रा के समापन के बाद तेजस्वी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पटना की मरीन ड्राइव पर डांस करते देखे जा रहे हैं। इस वीडियी वह रात में लोअर और टीशर्ट में युवाओं के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

'मामा-भांजा फन अनलिमिटेड इन पटना मरीन ड्राइव

दरअसल, तेजस्वी यादव के 14 सेकंड के इस डांस वीडियो को उनकी बहन रोहणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट किया है। रोहिणी शेयर करते हुए लिखा है- 'मामा-भांजा फन अनलिमिटेड इन पटना मरीन ड्राइव।' वहीं तेजस्वी के साथ जो युवा नजर आ रहे हैं वह तेजस्वी जिंदाबाद का नारा लगाते रहे। इतना ही नहीं तेजस्वी युवाओं को कहते हैं कि मैं तो मोदी को नचाता हूं।

दिल तो बच्चा ही है जी…देखिए तेजस्वी का मस्ती टाइम 

तेजस्वी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।

रोहणी ने तेजस्वी के शेयर किए तीन वीडियो

बता दें कि रोहणी ने भाई तेजस्वी के तीन वीडियो एक्स पर शेयर किए हैं। पहला वीडियो 14 सेकंड का है जिसमें युवा उनके साथ तेजस्वी जिंदाबाद का नारा लगाते दिख रहे हैं। वहीं दूसरा वीडियो 27 सेकेंड का है, इसमें वह पटना की मरीन ड्राइव पर अपने भांजे के साथ ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी का तीसरा वीडियो 27 सेकेंड का है, इसमें वह तेजस्वी को बच्चे डांस मूव्स सिखा रहे हैं।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…