Bihar Weather Update: मानसून का नया गेम! 3 डिग्री बढ़ेगा तापमान, जानिए कब थमेगी बारिश?

Published : Aug 25, 2025, 07:00 AM IST
bihar weather update mansoon heat alert rainfall

सार

Patna Rainfall Alert: बिहार में बारिश जारी है, लेकिन 26 से 30 अगस्त तक इसमें कमी आने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, कम बारिश के कारण तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। दक्षिण बिहार में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। 

Bihar Weather: बिहार में बारिश का मौसम फिर से शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से बिहार का मौसम बदला हुआ है और कई जिलों में भारी बारिश हुई है। पटना में रविवार को भी रुक-रुक कर बारिश जारी है। इधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बताया है कि बारिश का सिस्टम कब धीमा पड़ेगा।

बारिश का मौसम कब थमेगा?

26 अगस्त से 30 अगस्त तक बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन बिहार से काफी दूर चली गई है। इस वजह से बारिश में कमी के हालात बन रहे हैं। हालांकि, 25 अगस्त को उत्तर-पूर्व बिहार, दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम बिहार में कई जगहों पर बारिश की संभावना है। आईएमडी पटना ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है।

ये भी पढे़ं- CM नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, जानिए कौन-कौन से कार्यक्रम हुए रद्द

तीन डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

आईएमडी पटना के पूर्वानुमान के अनुसार, कम बारिश के प्रभाव से अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है। सोमवार को गया, नवादा और जमुई तथा इसके आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में अब तक 535 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य से 26 प्रतिशत कम है। शनिवार से रविवार तक उत्तर बिहार में बहुत कम बारिश दर्ज की गई है।

इस बार दक्षिण बिहार में हुई काफी बारिश

इस बार उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिण बिहार में काफी बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी की जानकारी के अनुसार, बिहार में अब तक 15 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। अरवल, औरंगाबाद, बांका, बक्सर, गया, जमुई, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, शेखपुरा दक्षिण बिहार में हैं। जबकि उत्तर बिहार के वैशाली, बेगूसराय और खगड़िया जिलों में भी सामान्य बारिश हुई है। बाकी जिलों में बारिश बहुत कम हुई है। गया ऐसा ही एक जिला है, जहां सामान्य से 31 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। बिहार के 23 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें- PM Modi पटना मेट्रो का सितंबर में करेंगे शुभारंभ, जानिए नई रूट और अपडेट

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी