Nitish Kumar Health Update: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण रविवार को पटना में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। इन कार्यक्रमों में 328.52 करोड़ रुपये की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना का शिलान्यास भी शामिल था।
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण रविवार को पटना में आयोजित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री रविवार को राजधानी पटना में 6 जगहों पर करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ करने वाले थे। उनका मुख्य कार्यक्रम आज दोपहर 3.30 बजे निर्धारित था।
सभी कार्यक्रम हुए स्थगित
इन योजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण योजना 328.52 करोड़ रुपये की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना है। इस परियोजना के तहत शहर की 600 किलोमीटर से ज़्यादा बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, जिससे शहर में बिजली आपूर्ति और सुरक्षित व व्यवस्थित हो जाएगी। इसके साथ ही चार नए पावर सबस्टेशनों का निर्माण भी किया जाना है। कार्यक्रम डाकबंगला चौराहे पर आयोजित होना था। पहले चरण में डाकबंगला, फ्रेजर रोड, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड और एग्ज़िबिशन रोड जैसे प्रमुख इलाकों में भूमिगत बिजली व्यवस्था का काम किया जाएगा। यह परियोजना दो वर्षों में पूरी होगी। इसके साथ ही अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल था। इन परियोजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी। फ़िलहाल, उनके अस्वस्थ होने के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- PM Modi पटना मेट्रो का सितंबर में करेंगे शुभारंभ, जानिए नई रूट और अपडेट
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav को CM बनाने के सवाल पर राहुल गांधी का टालू जवाब, जानिए क्या कहा?
