Tejashwi Yadav CM candidate: बेगूसराय में मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे? राहुल ने सीधा जवाब देने से परहेज किया और सिर्फ़ गठबंधन की मज़बूती की बात की।
Bihar Politics: बेगूसराय में चल रही मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान पत्रकारों ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे? इस सवाल पर राहुल गांधी सीधा जवाब देने से बचते रहे और सिर्फ़ महागठबंधन की मजबूती की बात करते रहे। उनके इस रुख ने विपक्षी राजनीति में हलचल बढ़ा दी है।
तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल पर राहुल ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने तेजस्वी को सीएम बनाने के सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे तरीके से साझेदारी बनी है। सभी दल मिलकर काम कर रहे हैं। कोई तनाव नहीं है। सब एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। हम राजनीतिक और वैचारिक रूप से जुड़े हुए हैं। कोई समस्या नहीं है, लेकिन हम वोट की चोरी नहीं होने देंगे।
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता का पलटवार
इस मुद्दे पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'लालू यादव कांग्रेस और राहुल गांधी को स्वीकार करने को तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस तेजस्वी को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि इसमें कोई सवाल ही नहीं है कि तेजस्वी को सभी स्वीकार करेंगे। यही वजह है कि महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है।'
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को किसने किया Kiss? जानें क्यों बोले- ‘मुझे भी अब कर लेनी चाहिए शादी’
एनडीए का लक्ष्य 225 सीटें
खेल मंत्री ने आगे कहा कि एनडीए ने विधानसभा चुनाव के लिए 225 सीटों का लक्ष्य रखा है। उन्होंने साफ कहा कि '225 और फिर नीतीश' का नारा अब कार्यकर्ताओं के बीच गूंज रहा है। एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और वही मुख्यमंत्री भी बनेंगे। सुरेंद्र मेहता ने बताया कि 28 अगस्त को बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मंसूरचक में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसमें रणनीति बनाई जाएगी कि कैसे एनडीए 225 सीटों के लक्ष्य को हासिल कर विकास के मुद्दों को जनता के बीच ले जाकर दोबारा सत्ता हासिल कर सके।
ये भी पढ़ें- Bihar Land Record Update: खतियान से वंशावली तक- जानिए कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
