कटिहार में नाव हादसा, गंगा नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत, कई लापता

Published : Jan 19, 2025, 01:54 PM ISTUpdated : Jan 19, 2025, 01:56 PM IST
boat accident in katihar

सार

कटिहार में गंगा नदी में एक नाव डूबने से सात लोगों की मौत हो गई और कई लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कटिहार नाव हादसा: कटिहार जिले के अमदाबाद गांव गोला घाट से करीब 12 किसानों को लेकर दियारा जा रही नाव रविवार को अचानक गंगा में डूब गई। इस हादसे में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि कुछ लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन कुछ लोग अभी भी लापता हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है।

कहां हुई घटना

घटना कटिहार के अमदाबाद में हुई। इस घटना में अब तक कई लोगों के लापता होने की खबर है। इसके साथ ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बचाए जा रहे लोगों का इलाज अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ई दियारा इलाके में हुई। इस दौरान नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई।

ये भी पढ़ें- बिहार में इस सराकरी नौकरी से कर्मी दे रहें सामूहिक इस्तीफा, ये है माजरा?

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक्त तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं। ऐसे में कई बार एक ही नाव पर क्षमता से कई गुना ज्यादा लोग सवार हो जाते हैं। जिसके चलते ऐसे हादसे होते हैं। कई बार स्थानीय लोग एक दूसरे की मदद से बच जाते हैं लेकिन कई बार उनकी मौत हो जाती है। पिछले साल नवंबर में कटिहार के मनिहारी गंगा नदी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था जब नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार हो गए थे और नाव नदी में पलट गई थी। इस हादसे में दो लोग लापता हो गए थे। अब एक बार फिर अमदाबाद इलाके में हुए इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं।

ये भी पढ़ें- लापता बच्ची का चंपारण में मिला कंकाल, खौफनाक वारदात का क्या है राज?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी