लापता बच्ची का चंपारण में मिला कंकाल, खौफनाक वारदात का क्या है राज?

Published : Jan 19, 2025, 11:17 AM IST
Skeleton of a 5 year old girl

सार

पश्चिमी चंपारण में लापता बच्ची का कंकाल तालाब से मिला। दुष्कर्म और हत्या की आशंका। एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी।

पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां घर से लापता बच्ची का अब कंकाल मिला है। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच साल की लापता बच्ची का कंकाल उसके घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया।

गांव का राजू महतो गिरफ्तार

एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया। इस मामले में उसी गांव के राजू महतो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस बच्ची के चाचा से भी पूछताछ कर रही है। बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने जीविका दीदी के कपड़ों पर की टिप्पणी, हुआ बवाल

कैसे गायब हुई थी बच्ची

घटना पिछले साल 15 नवंबर की बताई जा रही है। बच्ची मेला देखने के लिए घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में मनुआपुल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसपी ने कहा कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। कानून हाथ में लेने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- बिहार में इस सराकरी नौकरी से कर्मी दे रहें सामूहिक इस्तीफा, ये है माजरा?

दोषी को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया था

लड़की की मां ने बताया कि पिछले साल 15 नवंबर की शाम मेरी बेटी भी अन्य लड़कियों के साथ घर के पास मेला देखने गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। मनुआपुल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। तब पुलिस ने राजू महतो को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी। पुलिस का दावा है कि तब लड़की के परिजनों ने उसे निर्दोष बताते हुए छोड़ दिया था। जांच के दौरान पुलिस को फिर राजू महतो पर शक हुआ। इसके बाद पिछले शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Patna Weather Update: गणतंत्र दिवस पर पटना का मौसम कैसा रहेगा? जानिए ठंड और कोहरे का पूरा हाल
Patna Girls Hostel Case: नीट छात्रा के निजी अंगों पर चोट के निशान, कपड़ों से मिले स्पर्म