BPSC 70वीं परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, 13 दिसंबर को इन जिलों में होगी परीक्षा

BPSC 70वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, 13 दिसंबर को एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा। एडमिट कार्ड कल से डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी।

पटना न्यूज: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Exam Schedule) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस संबंध में आयोग के सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा 13 दिसंबर को एक ही शिफ्ट में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक राज्य के अधिकांश जिलों में बनाए गए केंद्रों पर होगी। अभ्यर्थी शुक्रवार से यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर डैशबोर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एक ही शिफ्ट में होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि यह परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जा रही है. पहले की तरह इस बार भी रिजल्ट तैयार किया जाएगा. कुछ असामाजिक तत्व नॉर्मलाइजेशन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन से रिजल्ट तैयार नहीं होगा. परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. वहीं, आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 6 दिसंबर को डैशबोर्ड पर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करने पर ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इसे आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज किया जाएगा, जिसमें केंद्र कोड और जिले का नाम अंकित होगा। परीक्षा केंद्र कोड 10 दिसंबर से डैशबोर्ड पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Latest Videos

परीक्षा केंद्र पर लाना होगा एडमिटकार्ड

इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कहा गया है कि सभी अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ई-एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति लेकर आएंगे। परीक्षा अवधि के दौरान पर्यवेक्षक के समक्ष इस पर हस्ताक्षर करना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए वे बीपीएससी की वेबसाइट के संपर्क में रहें।

11 बजे को बाद परीक्षा केंद्र पर नो एंट्री

इधर, सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी। इससे एक घंटा पहले यानी 11:00 बजे तक अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड आदि की जांच के बाद केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को 11:00 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी सुबह साढ़े नौ बजे से आवंटित केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों के कई सेट तैयार किए गए हैं। सभी केंद्रों पर इन्हीं में से एक सेट से परीक्षा ली जाएगी।

कई स्तरों पर लॉक किए जाएंगे प्रश्नपत्र

परीक्षा के लिए कौन सा सेट इस्तेमाल किया जाएगा, इसका निर्णय परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले लिया जाएगा। प्रश्नपत्र वाला बॉक्स अभ्यर्थियों के सामने उनके कमरे में खोला जाएगा। प्रश्नपत्र वाले बॉक्स को रंगीन चिपकने वाली शीट से कई स्तरों पर सील किया जाएगा। रंगीन शीट को बॉक्स के चारों ओर लपेटा जाएगा। लॉक भी कई स्तरों पर सील किए जाएंगे। छेड़छाड़ की स्थिति में पहले की तरह ऐसा नहीं किया जा सकेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?