सारण न्यूज: बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां किन्नरों की जमकर पिटाई की गई है। यह मामला जिले के मशरख थाना क्षेत्र के दुर्गौली गांव का है. जहां फरमाइशी गाने पर डांस करने को लेकर विवाद बढ़ गया और दो किन्नरों की पिटाई कर दी गई। अब दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र में एक बारात में फरमाइशी गाना बजाने और उस पर डांसर को लेकर जमकर बवाल हुआ. इसे लेकर मारपीट हुई जिसमें दो किन्नर घायल हो गए. यह मामला मशरख थाना क्षेत्र के दुर्गौली गांव की है. जहां परिछावन के दौरान फरमाइशी गाने को लेकर हुई मारपीट में दो किन्नर घायल हो गए.
ये दोनों किन्नर गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों डुमरी बाजार स्थित 'छम-छम म्यूजिकल डांस ग्रुप' में काम करते हैं। ये दोनों मशरख के दुर्गौली गांव में योगेंद्र राय के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बारात वहां से निकल रही थी, तभी परिछवन के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का बयान दर्ज किया।
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को नामजद किया है और आगे की जांच जारी है। मशरख पुलिस ने बताया कि नामजद लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
बिहार को मिलेगा एक और नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नाम भी हुआ तय
बिहार में शिक्षक का अपहरण, बंदूक की नोक पर जबरन शादी का दबाव!