BPSC 70th Prelims Exam: इस सेंटर की परीक्षा रद्द, जानें रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर!

BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में बापू परीक्षा परिसर में हुए उपद्रव के कारण एक केंद्र की परीक्षा रद्द। जल्द ही नई तिथि घोषित होगी, रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।

BPSC 70th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 70वीं की प्राथमिक परीक्षा को लेकर सोमवार को अहम फैसला लिया। इस फैसले पर देशभर के अभ्यर्थियों की निगाहें टिकी थीं। फैसले की जानकारी से पहले आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 911 केंद्रों से चार लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा आमतौर पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई। पूरी परीक्षा के दौरान पेपर लीक की बात को खारिज करते हुए उन्होंने साफ कहा कि पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी, बल्कि एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोबारा परीक्षा आयोजित करने पर भी रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर जो कुछ भी हुआ, उस पर नियमानुसार लिया गया फैसला: अध्यक्ष

BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया कि बापू परीक्षा परिसर में हुए उपद्रव को लेकर पटना जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी आधार पर पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी। आयोग का आईटी सेल भी जांच कर रहा है। परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश करते हुए आईटी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पटना एसएसपी के नेतृत्व में टीम भी गठित की गई है।

Latest Videos

इसलिए परीक्षा हुई रद्द

परीक्षा रद्द करने के सवाल पर बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवियों ने परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश की। यूपीएससी के नियमानुसार अगर किसी कारणवश परीक्षा कुछ समय के लिए बाधित होती है तो उतने समय के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए। लेकिन, करीब 1 बजे से 1:15 बजे तक उपद्रवियों ने परीक्षा में व्यवधान डाला। उन्होंने प्रश्नपत्र उड़ा दिए। अफवाह फैला दी। कई छात्रों ने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की।

मोबाइल से वीडियो भी बना रहे

बीपीएससी ने अंत तक यह भी पाया कि कुछ शरारती तत्व परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। वे मोबाइल लेकर कैसे अंदर घुसे, यह भी जांच का विषय है। आयोग उन सभी अभ्यर्थियों के प्रति भी सहानुभूति रखता है, जो इन सबके कारण परीक्षा नहीं दे पाए। केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट के मद्देनजर बापू परीक्षा परिसर की पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई है। आयोग जल्द ही नई परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। इस केंद्र पर करीब 12 हजार अभ्यर्थी थे। इनमें से 68 फीसदी पहुंचे थे।

इस केंद्र की परीक्षा जल्द ली जाएगी, रिजल्ट एक साथ आएगा

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में रद्द हुई परीक्षा जल्द ली जाएगी। यह रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने केंद्राधीक्षक, जिला प्रशासन की रिपोर्ट, आयोग के आईटी सेल की रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि 912 केंद्रों में से एक केंद्र को छोड़कर कहीं भी प्रश्नपत्र देरी से नहीं पहुंचे। बापू परीक्षा केंद्र के दोनों प्रखंडों में कुल 12 हजार बच्चे थे। इनमें से एक कमरे में हंगामा हुआ था। कुछ उपद्रवियों ने परीक्षा में बाधा डाली। आयोग ने अब तक 25 लोगों की पहचान की है। अध्यक्ष ने कहा कि एक कमरे में 273 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था का मामला भी जांच के दायरे में है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बिहार पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, चोर के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल...

क्या है इस पेड़ का राज? Z+ सुरक्षा में क्यों है 24 घंटे? खर्च होते हैं इतने लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव