
BPSC 70th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 70वीं की प्राथमिक परीक्षा को लेकर सोमवार को अहम फैसला लिया। इस फैसले पर देशभर के अभ्यर्थियों की निगाहें टिकी थीं। फैसले की जानकारी से पहले आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 911 केंद्रों से चार लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा आमतौर पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई। पूरी परीक्षा के दौरान पेपर लीक की बात को खारिज करते हुए उन्होंने साफ कहा कि पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी, बल्कि एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोबारा परीक्षा आयोजित करने पर भी रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा।
BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया कि बापू परीक्षा परिसर में हुए उपद्रव को लेकर पटना जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसी आधार पर पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी। आयोग का आईटी सेल भी जांच कर रहा है। परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश करते हुए आईटी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पटना एसएसपी के नेतृत्व में टीम भी गठित की गई है।
परीक्षा रद्द करने के सवाल पर बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में कुछ उपद्रवियों ने परीक्षा में व्यवधान डालने की कोशिश की। यूपीएससी के नियमानुसार अगर किसी कारणवश परीक्षा कुछ समय के लिए बाधित होती है तो उतने समय के लिए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए। लेकिन, करीब 1 बजे से 1:15 बजे तक उपद्रवियों ने परीक्षा में व्यवधान डाला। उन्होंने प्रश्नपत्र उड़ा दिए। अफवाह फैला दी। कई छात्रों ने ईमेल के जरिए इसकी शिकायत की।
बीपीएससी ने अंत तक यह भी पाया कि कुछ शरारती तत्व परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। वे मोबाइल लेकर कैसे अंदर घुसे, यह भी जांच का विषय है। आयोग उन सभी अभ्यर्थियों के प्रति भी सहानुभूति रखता है, जो इन सबके कारण परीक्षा नहीं दे पाए। केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट के मद्देनजर बापू परीक्षा परिसर की पूरी परीक्षा रद्द कर दी गई है। आयोग जल्द ही नई परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। इस केंद्र पर करीब 12 हजार अभ्यर्थी थे। इनमें से 68 फीसदी पहुंचे थे।
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर में रद्द हुई परीक्षा जल्द ली जाएगी। यह रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने केंद्राधीक्षक, जिला प्रशासन की रिपोर्ट, आयोग के आईटी सेल की रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि 912 केंद्रों में से एक केंद्र को छोड़कर कहीं भी प्रश्नपत्र देरी से नहीं पहुंचे। बापू परीक्षा केंद्र के दोनों प्रखंडों में कुल 12 हजार बच्चे थे। इनमें से एक कमरे में हंगामा हुआ था। कुछ उपद्रवियों ने परीक्षा में बाधा डाली। आयोग ने अब तक 25 लोगों की पहचान की है। अध्यक्ष ने कहा कि एक कमरे में 273 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था का मामला भी जांच के दायरे में है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
बिहार पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, चोर के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल...
क्या है इस पेड़ का राज? Z+ सुरक्षा में क्यों है 24 घंटे? खर्च होते हैं इतने लाख
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।