बिहार पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, चोर के प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल...

Published : Dec 16, 2024, 05:10 PM IST
torture of prisoner

सार

भागलपुर में एक आरोपी ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया है। युवक ने कोर्ट में आपबीती सुनाते हुए बताया कि पुलिस ने उससे जुर्म कबूल करवाने के लिए प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला और मारपीट की।

भागलपुर न्यूज: भागलपुर में चोरी के एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी ने बिहार पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर की पोल खोल दी। आरोपी ने कोर्ट रूम में रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई और पुलिस की करतूत का खुलासा किया। आरोपी ने कोर्ट के सामने कहा कि पुलिस ने उससे जुर्म कबूल करवाने के लिए न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि उसके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया।

किस मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दरअसल, यह पूरा मामला अकबरनगर थाना क्षेत्र का है। 8 दिसंबर को मोबाइल छिनतई और उस मोबाइल फोन में UPI के जरिए एक लाख रुपये के गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत पुलिस के सामने आई। पुलिस ने अकबरनगर थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने रोशन झा और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद आरोपी ने कबूला जुर्म

आरोपी रोशन झा के मुताबिक, पुलिस ने थाने में उसकी बुरी तरह पिटाई की और ऐसी थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया कि उसे अपना जुर्म कबूल करना पड़ा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला और मां-बहन की गालियां दीं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब आरोपी रोशन ने जज के सामने अपनी आपबीती सुनाई तो जज के साथ-साथ कोर्ट रूम में मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश

एसीजेएम 1 की कोर्ट ने आरोपी की दुखभरी कहानी ध्यान से सुनी और मामले की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का आदेश दिया। मामला सामने आने के बाद सिटी एसपी डॉ. के रामदास ने मामले की जांच की बात कही है और कहा है कि पुलिसकर्मियों पर जो भी आरोप लगे हैं, वे बेहद गंभीर हैं। मामले में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

क्या है इस पेड़ का राज? Z+ सुरक्षा में क्यों है 24 घंटे? खर्च होते हैं इतने लाख

बालोद में दर्दनाक हादसे में 6 की मौत, छठी से लौट रहा था परिवार

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र