बालोद में दर्दनाक हादसे में 6 की मौत, छठी से लौट रहा था परिवार

Published : Dec 16, 2024, 12:59 PM IST
accident

सार

बालोद में ट्रक और एसयूवी की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और सात घायल। हादसा भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर हुआ। ट्रक चालक मौके से फरार।

बालोद न्यूज: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक हादसे में गलत दिशा से आ रहे ट्रक और एसयूवी में भिड़ंत हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। हादसा भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर डोंडी थाना क्षेत्र के चौरापावड़ के पास सुबह हुआ।

ट्रक चालक मौके से फरार

जानकारी के अनुसार, एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी कार को टक्कर मार दी। घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। हादसे की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों की मदद से फंसे लोगों को निकाला गया

टक्कर के कारण एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से और घंटों की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

छठी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग डुंडी के कुंभकार में एक रिश्तेदार के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव गुरेदा लौट रहे थे, तभी डुंडी थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर-दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर चौराहापड़ाव के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

अबूझमाड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर, जानिए कैसे बना इंजीनियर से नक्सली

कांकेर में नक्सली हमला, BSF जवान घायल, अमित शाह के दौरे से पहले दहशत

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान