
जमुई न्यूज: जमुई के शिवम को सूरत में धागा फैक्ट्री में साथ काम करने वाली मध्य प्रदेश की रितु से प्यार हो गया।दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और साथ जीने मरने की कसमें खा लीं। प्रेमी शिवम जब बिहार के जमुई जिले में अपने घर पहुंचा तो उसकी प्रेमिका रितु भी अपने प्रेमी से मिलने सूरत से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर जमुई पहुंच गई। प्रेमिका को अपने सामने पाकर शिवम भी हैरान रह गया।फिर दोनों की बात सुनकर परिवार वालों ने खुशी-खुशी मंदिर में दोनों की शादी करा दी।
मंदिर में मौजूद लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। शादी का वीडियो अब सामने आया है।जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।जैसा कि कहा जाता है कि जब पति-पत्नी खुश हों तो काजी क्या कर सकता है।इस बात को मध्य प्रदेश के रामकिशोर प्रसाद की बड़ी बेटी रितु कुमारी ने सच साबित कर दिखाया है।
सूरत से 2000 किलोमीटर का सफर तय कर वह चार दिन में जमुई अपने पति के घर पहुंची। चार बहनों और एक भाई में रितु सबसे बड़ी है। रितु के पिता रामकिशोर प्रसाद उसे लेकर चिंतित थे। उन्होंने बेटी की शादी तय करनी चाही तो रितु 12 दिसंबर को सूरत में एक धागा कंपनी में गई लेकिन वहां से वह सैकड़ों किलोमीटर दूर जमुई में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई।
जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के लोहार टोला निवासी शिवम भी उसे अपने सामने देख हैरान रह गया। उसकी प्रेमिका ने उससे कहा कि जल्दी करो वरना उसके पिता उसका हाथ किसी और को दे देंगे। जल्दी ही तुम मेरी मांग में सिंदूर भर दो और मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लो। प्रेमिका की बातें सुनकर शिवम और भी दंग रह गया और उसने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। जब परिजन शादी के लिए तैयार हो गए तो दोनों ने पत्नेश्वर नाथ मंदिर में शादी कर ली।
एमपी की दुल्हन और बिहार के लड़के की इलाके में खूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि मलयपुर थाना क्षेत्र के लोहार टोला निवासी सेठ विश्कर्मा का छोटा पुत्र शिवम कुमार तीन वर्ष पूर्व मजदूरी करने सूरत गया था। इस दौरान धागा निर्माण कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात मध्य प्रदेश निवासी रामकिशोर प्रसाद की बड़ी पुत्री रितु कुमारी से हुई। दोनों एक ही कंपनी में एक ही मशीन पर साथ काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। धीरे-धीरे नजदीकियां प्यार में बदल गईं और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं।
ये भी पढ़ें-
Love Jihad: बिहार में लव जिहाद, युवती से दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन की कोशिश
बचपन का प्यार, फिर बिछड़ना, 2-2 बच्चों के बाद शादी, पढ़ें इनकी अनोखी प्रेम कहानी
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।