सार
जहानाबाद न्यूज: कहते हैं जोड़ियां भगवान बनाते हैं, हमें साथ लेकर आते हैं। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे जोड़े की जो सालों पहले किसी कारण से अलग हो गए थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मामला जहानाबाद का है जहां एक शख्स ने अपनी बचपन की प्रेमिका से मंदिर में शादी रचा ली। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। लेकिन दोनों के परिवारों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।
दोनों की करा दी गई अलग-अलग शादी
लड़के के परिवार ने उसकी शादी दूसरी लड़की से और लड़की के परिवार ने भी उसकी शादी दूसरे लड़के से करा दी। प्रेमी युगल ने परिवार की जिद के आगे घुटने टेक दिए और अपनी अलग दुनिया बसा ली। युवक दो बच्चों का पिता है और लड़की भी दो बच्चों की मां है। दोनों अपने-अपने जीवनसाथी के साथ जिंदगी गुजार रहे थे लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में ऐसा मोड़ आया कि परिवार में मातम का माहौल बन गया। दोनों की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
दोनों के पति और पत्नी की मौत
प्रेमी विजय साव की पत्नी की अचानक मौत हो गई और प्रेमिका चंचला कुमारी के पति की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. प्रेमी विजय साव विधुर हो गया और चंचला विधवा हो गई. एक बार फिर दोनों अकेले हो गए. जब दोनों को इस बात की जानकारी हुई तो विजय और चंचला ने एक दूसरे से बात की. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शादी तक पहुंच गई. दो बच्चों की मां और दो बच्चों के पिता ने शादी करने का फैसला किया. फिर दोनों ने जहानाबाद के गौरक्षिणी मंदिर में जाकर शादी कर ली.
नियती को था कुछ और ही मंजूर
एक दूसरे से अलग हुए प्रेमी युगल की शादी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. लोगों का कहना है कि शायद भगवान की यही मर्जी थी. दोनों करीब आए और फिर अलग हो गए और अब अलग होने के बाद फिर से करीब आ गए हैं. इस तरह कई सालों से अलग रह रहे प्रेमी युगल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. शादी तय थी. जानकारी के मुताबिक एक समय दोनों में प्यार था लेकिन कई कारणों से दोनों अलग हो गए. दोनों की शादी कहीं और हुई थी लेकिन शायद नियति को उनका इस तरह अलग होना मंजूर नहीं था.