
BPSC Protest: BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी एक बार फिर पटना की सड़कों पर उतरे हैं, जो रि—एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को फेमस यूट्यूबर और टीचर खान सर का समर्थन मिला है, जो खुद सैकड़ों छात्रों के साथ गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे हैं और छात्रों की आवाज को ताकत दे रहे हैं।
'पीएम मोदी करें हस्तक्षेप'
खान सर ने कहा कि सरकार को फिर से एग्जाम कराना पड़ेगा। इससे जुड़े जरूरी सबूत हमने दे दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। बच्चों के गुस्से को नफरत में बदलने का मौका मत दीजिए। आज यहां जितने बच्चे आए हैं, कल उससे दोगुनी संख्या में स्टूडेंट्स यहां आएंगे। हमारी मांग फिर से एग्जाम कराने की है। उन्होंने दावा कि स्टूडेंट्स की जीत हो रही है।
सही फैसला ले सरकार: खान सर
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी मांग गलत नहीं है। एग्जाम में धांधली सामने आई है। हम केवल उस एग्जाम को दोबारा कराना चाहते हैं। सरकार को चेताते हुए खान सर ने कहा कि यदि 2025 चुनाव में नाराजगी से बचना है तो सरकार सही फैसला ले, अधिकारियों के दबाव में न आए। स्टूडेंट्स इस बार पूरी तैयारी के साथ आए हैं।
बीजेपी और जेडीयू कार्यालयों की बढ़ाई गई सिक्योरिटी
वहीं छात्रों के प्रदर्शन के बीच गर्दनीबाग में गुरु रहमान भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में आज फैसला होगा, इसलिए आज का दिन अहम है। कोर्ट में भी मामले की सुनवाई होनी है। बहरहाल, अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए पटना स्थित बीजेपी और जेडीयू कार्यालयों की सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। एक तरफ प्रदर्शनकारियों की भीड़ बढ़ रही है तो दूसरी तरफ उनका आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको देखते हुए प्रशासन चौकन्ना है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
ये भी पढें-बिहार: एक ही राशन कार्ड की 50 बार KYC से उड़े विभाग के होश, जानें क्या है पूरा मामला?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।