पटना न्यूज: 70वीं BPSC PT परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई है। अभ्यर्थियों को आनन-फानन में PMCH में भर्ती कराया गया है। अभ्यर्थियों से मिलने खान सर PMCH पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों से अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
पटना के गर्दनीबाग में करीब एक सप्ताह से BPSC अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अभ्यर्थी 70वीं BPSC PT परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनसे मिलने गए थे और आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने छात्रों से मुलाकात की और कहा कि अगर सरकार छात्रों की मांगें पूरी नहीं करती है तो वे आयोग के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे। वही तेजस्वी यादव ने कहा था कि आप एक कदम चलोगे तो हम चार कदम चलेंगे। BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर खूब राजनीति हो रही है।
BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर अब जिला प्रशासन का बयान सामने आया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कुछ लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना का नेतृत्व करने वाले अधिकांश लोग गैर अभ्यर्थी हैं। ये लोग बेबुनियाद अफवाह फैलाकर अभ्यर्थियों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मनमाने तरीके से लोगों को भड़काकर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। इसमें कुछ कोचिंग संचालक भी शामिल हैं। इनमें रामान्शु क्लासेज के रामान्शु कुमार, सुनामी जीएसगुरु सुजीत, ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के रोशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलीप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिया और कौटिल्य जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार शामिल हैं।
जिन अभ्यर्थियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वे इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल नहीं हैं, वे 70वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया हैंडल भी तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर बेबुनियाद अफवाह फैला रहे हैं। आज 23 दिसंबर को शाम करीब 5:15 बजे कुछ उपद्रवियों ने गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और अस्पताल में तोड़फोड़ की।
जिला प्रशासन ने बताया कि बेबुनियाद अफवाह फैलाने और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के लिए लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शनकारियों में राहुल कुमार, उम्र 32 वर्ष, जिला पूर्वी चंपारण, आशुतोष आनंद, उम्र 35 वर्ष, राघोपुर, जिला वैशाली और सुनामी गुरु उर्फ सुजीत, उम्र 40 वर्ष की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत सामान्य है।