प्रेम की डोर, धर्म की दीवार, फिर गुमशुदगी का राज: मुज़फ़्फ़रपुर की अनोखी कहानी

मुज़फ़्फ़रपुर में अंतरधार्मिक विवाह के बाद दुल्हन रहस्यमय तरीके से गायब। लड़के ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। क्या है पूरा मामला?

मुजफ्फरपुर न्यूज: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी युगल ने धर्म की दीवारें तोड़कर पहले दिल्ली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई, फिर तीस हजारी कोर्ट में इसकी तस्दीक भी कराई। लेकिन, कहानी में तब मोड़ आया जब लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। कुछ दिन साथ रहने के बाद जब पति-पत्नी गांव लौटे तो लड़की के परिजनों ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और फिर कथित तौर पर जबरन अपने साथ ले गए।

दोनों ने हिंदू रिती रिवाज से की शादी

अब पीड़ित पति अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस और कोर्ट का चक्कर लगा रहा है। औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले लोकेश कुमार और शम्मा प्रवीण के बीच कई सालों से प्रेम संबंध थे। दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए उनके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। 8 अगस्त को लड़की के परिजनों ने उसे सूरत में उसकी मौसी के घर भेज दिया। चार महीने बाद लोकेश सूरत चला गया और दोनों भागकर दिल्ली आ गए जहां उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और फिर कोर्ट में शादी कर ली।

Latest Videos

कैसे बढ़ा मामला

16 दिसंबर को जब वे अपने गांव लौटे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। कोर्ट में लड़की ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई। जिसके बाद उन्हें साथ रहने की इजाजत मिल गई। 23 दिसंबर को लड़की के माता-पिता ने उसे सीतामढ़ी के डुमरा में मिलने के लिए बुलाया, जहां से वे कथित तौर पर उसे जबरन ले गए। जिसके बाद लोकेश ने डुमरा थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसने सीतामढ़ी एसपी, मुजफ्फरपुर एसएसपी और डीजीपी से गुहार लगाई।

लड़की की खोज में पुलिस

अंत में उसने उसी कोर्ट में गुहार लगाई जिसने पहले उन्हें साथ रहने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने अब पुलिस को लड़की को खोजने का आदेश दिया है। मुजफ्फरपुर पूर्वी एएसपी सहरियार अख्तर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लड़की के लापता होने की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025