
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थानाक्षेत्र में शनिवार की सुबह एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख मोहल्ले की हवा बदल गई। एक शादीशुदा युवती ने मोबाइल टावर पर चढ़ कर शोले के धर्मेंद्र जैसा हाई-वोल्टेज ड्रामा रचा। करीब पांच घंटे तक टावर से नीचे उतरने से इंकार करती रही। आखिरकार, पुलिस व रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
घटना हरसिद्धि बाजार की है, जहां सुबह करीब छह बजे लड़की मोबाइल टावर पर चढ़ गई और जमकर हंगामा किया। बताया गया है कि शादी के बाद वह ससुराल में रहना मुनासिब नहीं समझ रही थी और मायके आकर रह रही थी। परिवार में सामाजिक दबाव और तनाव के चलते युवती ने यह खतरनाक कदम उठाया।
जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, थाना पुलिस, प्रखंड विकास पदाधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और युवती को टावर से उतराने की पूरी कोशिश में जुट गए। युवती टावर से जोर-जोर से चिल्लाती हुई कह रही थी, "मैं मरना चाहती हूं।" पुलिस बार-बार समझाती रही लेकिन वह नहीं मानी।
युवती का पहचान भरत प्रसाद की बेटी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, उसकी शादी पिछले साल पश्चिम चंपारण के बेतिया में हुई थी। गर्भवती होने के बाद उसकी तबियत खराब होने लगी और ससुराल पक्ष ने उसे मायके छोड़ दिया। उसने एक पुत्र को जन्म दिया लेकिन ससुराल वाले उसका ध्यान नहीं रखते थे, जिससे वह निराश और परेशान थी।
पांच घंटे का संघर्ष ने आखिरकार रंग लाया और पुलिस व रेस्क्यू टीम ने उसे नीचे उतार लिया। इस दौरान युवती ने मोबाइल टावर से उतारते वक्त भी शोले के धर्मेंद्र की तरह ड्रामेटिक अंदाज दिखाया, जो इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस के मुताबिक युवती बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इस घटना को गंभीर सामाजिक मसले की ओर इशारा बताया है। युवती को ससुराल भेजने को लेकर भी तनाव बना हुआ है, और हाल ही में इस मुद्दे पर पंचायत भी हुई थी, लेकिन युवती ने ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।