
नवादा(Bihar). बहन की शादी में शामिल होने आए लड़की के मौसेरे भाई को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। शादी में लड़की का भाई जयमाला से पहले ही अचानक गायब हो गया। मंगलवार की सुबह गांव के खेत में उसका का शव बरामद हुआ। उसके शव के ऊपर एक भी कपड़े नहीं थे। पूरे शरीर पर जख्म के निशान थे। मौत की खबर फैलते ही पूरे गावं में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी।
मृतक की पहचान भगवानपुर गांव के रहने वाले पिंकू कुमार पुत्र स्व. शिवनंदन प्रसाद के रूप में हुई । पिंकू सोनवर्षा गांव में प्रकाश महतो की बेटी की विवाह में शामिल होने आया था। पिंकू कुमार के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि भगवानपुर में निवासी उनके मौसेरे भाई की शादी थी और वहां से उसकी बारात सोनवर्षा गांव आई थी। उन्होंने बताया कि शादी की अगुआई पिंकू ही कर रहा था। लड़की उसकी बहन लगती थी तो वही लड़का का मौसेरा भाई लगता था।
मिट्टी में धंसा हुआ था आधा शरीर
मृतक पिंकू के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि जब भगवानपुर से बारात आई तो कुछ लोग मेरे घर में भी ठहरे थे। भाई पिंकू कुमार से रात में बात भी हुई थी। देर रात किसी काम से पिंकू को फोन किया गया तो उनका कॉल नहीं लगा। शक होने पर खोजने निकले तो गांव के खेत में नग्न अवस्था में शव मिला। पूरे शरीर में जख्म के निशान थे। मिट्टी में आधा शरीर धंसा हुआ था। पिंकू के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। देखने में लग रहा था कि तेज हथियार से वार किया गया था। पास में ही मोबाइल भी पड़ा था।
जांच में जुटी पुलिस
वारिसलीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या किस कारण से हुई ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक पिंकू कुमार के भाई ने भी कहा है कि हम लोग भी नहीं समझ पा रहे कि आखिरकार मेरे भाई की इस तरह से हत्या क्यों की गई है। पुलिस फिलहाल लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।