बिहार में दर्दनाक एक्सीडेंट: दो कारें आमने-सामने टकराईं, एक हवा में 15 फीट उछलकर नहर में गिरी

Published : Jul 23, 2023, 04:17 PM IST
chhapra news

सार

बिहार के छपरा जिले में भीषण एक्सीडेंट हो गया, जहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक कार टकराने के तुरंत बाद हवा में उछलते हुए सड़क से 15 फीट नीचे नहर में गिर गई। इस गाड़ी में 4 लोग सवार थे।

छपरा (बिहार). बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। कहीं कोई कार या बस नदी में गिर जाती है तो कहीं पहाड़ के लैंडस्लाइड में दब जाती है। बिहार के छपरा जिले से एक ऐसे ही भी। एक्सीडेंट की खबर है, जहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक कार टकराने के तुरंत बाद हवा में उछलते हुए सड़क से 15 फीट नीचे नहर में गिर गई। इस गाड़ी में 4 लोग सवार थे।

रामबाग नहर पुल पर हुआ एक्सीडेंट...गोपालगंज से आ रही थी कार

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट शनिवार शाम तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग नहर पुल पर हुआ। जहां गोपालगंज की तरफ से आ रही एक कार सामने से आई दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के पानी में गिरते ही अंदर बैठे लोगों का दम घुटने लगा। किसी तरह स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। हालांकि किसी की इस एक्सीडेंट में जान नहीं गई है। बताया जा रहा है कि दूसरे कार में भी 4 लोग सवार थे। वह भी सुरक्षित हैं।

हवा में उछली कार का मालिक सांप काटने का करते थे इलाज

बता दें कि घटना की जानकारी लगते ही तरैया थाने के एएसआई अगस्त कुमार पहुंचे और हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने नहर में गिरी कार में सवार लोगों की पहचान कर ली है। कार मालिक चैनपुर गांव निवासी मो. अकील अंसारी हैं जो कि पेशे से डॉक्टर हैं। सांप के डसने से जख्मी लोगों का इलाज करते हैं। बताया जाता है कि डॉक्टर अपने तीन दोस्तों के साथ सर्पदंश क्लीनिक जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। कोई गंभीर रुप से घायल नहीं है। वहीं पुलिस के पास भी किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA