बिहार में दर्दनाक एक्सीडेंट: दो कारें आमने-सामने टकराईं, एक हवा में 15 फीट उछलकर नहर में गिरी

बिहार के छपरा जिले में भीषण एक्सीडेंट हो गया, जहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक कार टकराने के तुरंत बाद हवा में उछलते हुए सड़क से 15 फीट नीचे नहर में गिर गई। इस गाड़ी में 4 लोग सवार थे।

छपरा (बिहार). बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। कहीं कोई कार या बस नदी में गिर जाती है तो कहीं पहाड़ के लैंडस्लाइड में दब जाती है। बिहार के छपरा जिले से एक ऐसे ही भी। एक्सीडेंट की खबर है, जहां दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक कार टकराने के तुरंत बाद हवा में उछलते हुए सड़क से 15 फीट नीचे नहर में गिर गई। इस गाड़ी में 4 लोग सवार थे।

रामबाग नहर पुल पर हुआ एक्सीडेंट...गोपालगंज से आ रही थी कार

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट शनिवार शाम तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग नहर पुल पर हुआ। जहां गोपालगंज की तरफ से आ रही एक कार सामने से आई दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार के पानी में गिरते ही अंदर बैठे लोगों का दम घुटने लगा। किसी तरह स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। हालांकि किसी की इस एक्सीडेंट में जान नहीं गई है। बताया जा रहा है कि दूसरे कार में भी 4 लोग सवार थे। वह भी सुरक्षित हैं।

हवा में उछली कार का मालिक सांप काटने का करते थे इलाज

बता दें कि घटना की जानकारी लगते ही तरैया थाने के एएसआई अगस्त कुमार पहुंचे और हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने नहर में गिरी कार में सवार लोगों की पहचान कर ली है। कार मालिक चैनपुर गांव निवासी मो. अकील अंसारी हैं जो कि पेशे से डॉक्टर हैं। सांप के डसने से जख्मी लोगों का इलाज करते हैं। बताया जाता है कि डॉक्टर अपने तीन दोस्तों के साथ सर्पदंश क्लीनिक जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। कोई गंभीर रुप से घायल नहीं है। वहीं पुलिस के पास भी किसी पक्ष ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल