
CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। सीएम नीतीश कुमार आगामी चुनाव से पहले नौकरियों को लेकर किए गए अपने वादे को हर हाल में पूरा करना चाहते हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने कई विभागों में नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बार सबसे ज्यादा पदों के सृजन के प्रस्ताव पंचायती राज विभाग में मंजूर किए गए हैं। इसके तहत पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के 8093 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। पटना के राजवंशी नगर में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 36 नए पदों का सृजन किया गया है। इसके अलावा कई अन्य विभागों में भी नए पदों के सृजन के प्रस्ताव पर मंजूरी दिखाई गई है। आइए जानते हैं सीएम नीतीश कुमार ने और किन प्रस्तावों को मंजूरी दी।
महिला सरकारी कर्मचारियों को उनकी पसंद के नजदीकी स्थानों पर पदस्थापित करने की सुविधा के लिए नीति बनाई गई। इस कदम से कार्य-जीवन संतुलन को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री जनजातीय आवास योजना के तहत आदिवासी समूहों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए ₹2,00,000 की राशि प्रदान की जाएगी।
सरकार द्वारा इन डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें लगातार अनुपस्थित रहने के कारण 7 सरकारी डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त डॉक्टरों में शामिल हैं...
पटना के बख्तियारपुर प्रखंड में गंगा चैनल निर्माण को मंजूरी दी गई, जिससे सिंचाई एवं बाढ़ प्रबंधन में सुधार होगा।
विमान संगठन के लिए 4 नए पदों को मंजूरी दी गई, जिसमें बड़े विमान पायलटों की भर्ती शामिल है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।