
Bihar weather update: बिहार में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। चिलचिलाती धूप लोगों को सता रही है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आज भी बिहार के लोगों को गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक आज बिहार के 32 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आज राज्य का अधिकतम पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। जिससे लोगों का जनजीवन भी प्रभावित होगा। आपको बता दें कि राज्य के 32 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं 6 जिले ऐसे हैं जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भीषण गर्मी की बात करें तो इसका सबसे ज्यादा असर रोहतास, पटना और गया जैसे जिलों में देखने को मिल रहा है, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। इसके अलावा बिहार के लगभग सभी जिलों में गर्मी कहर बरपा रही है। यही वजह है कि लोगों को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी।
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच लोगों को मानसून की याद आ रही है। ऐसे में मानसून को लेकर जो जानकारी मिल रही है। उसके मुताबिक, मानसून की एंट्री भी अब टलती नजर आ रही है। आमतौर पर मानसून 15 जून तक बिहार में प्रवेश कर जाता है, लेकिन इस बार इसके 17 या 18 जून के आसपास आने की उम्मीद है। यही वजह है कि बिहार के वातावरण में नमी की कमी है। इसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है और फिलहाल ऐसी कोई संभावना भी नहीं है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।