बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने ही मंत्री अशोक चौधरी को गर्दन से पकड़कर पत्रकारों के सामने धकेल रहे हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अक्सर पत्रकारों के सवाल पर नाराज होते देखा गया है। हालांकि सोमवार को उनका अलग अंदाज देखने को मिला। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो नीतीश कुमार ने अपने मंत्री अशोक चौधरी को खोजकर उनकी गर्दन पकड़कर पत्रकारों के सामने खड़ा कर दिया। यह देखकर सभी हैरान रह गए।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार मॉरीशस के पहले पीएम स्वर्गीय शिवसागर रामगुलाम की जयंती में शामिल होने गए थे। बताया जा रहा है कि ब्रीफिंग के दौरान नीतीश ने सामने खड़े पत्रकार के माथे पर टीका लगा देखा और मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पकड़ उन्हें आगे कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे यहां भी एक पुजारी हैं जो टीका लगाते हैं। इसी के साथ उन्होंने मंत्री को गर्दन पकड़कर आगे किया।