बिहार में नीतीश कुमार के शपथग्रहण के बाद एक्शन जारी है। इस बीच सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई और तमाम अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की गई।
बिहार में एनडीए सरकार की पहली बैठक सोमवार को हुई। इस दौरान कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी। इन चार एजेंडों में संसदीय कार्य के 2 और वित्त विभाग के 2 एजेंडे रहे। इस दौरान तमाम अन्य चीजों को लेकर बातचीत भी हुई। कैबिनेट बैठक के बाद जेडीयू सांसदों के साथ भी सीएम नीतीश कुमार के द्वारा बैठक की गई। माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा भी हो सकता है। इस बीच सचिवालय में लगे आरजेडी और कांग्रेस के मंत्रियों की नेम प्लेट को भी उखाड़ा गया है।