
Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत रविवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन पर निशांत पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर गए। वहां उन्होंने रुद्राभिषेक किया और भगवान से आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। रुद्राभिषेक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए निशांत ने दावा किया कि मुझे विश्वास है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हम अच्छे बहुमत से जीतेंगे और एनडीए की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा, 'राज्य की जनता को पूरा विश्वास है कि पिताजी पिछले 20 सालों में किए गए काम का फल जरूर देंगे। पहले मां यह पूजा करवाती थीं और गरीबों को भोजन मिलता था, अब पिताजी करवाते हैं।' निशांत ने कहा कि अब चुनाव नजदीक है। एनडीए को फिर से विजयी बनाएं और पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने रोजगार और नौकरी समेत कई विकास योजनाओं को भी गिनाया। हालांकि, उन्होंने राजनीति में आने के सवालों का जवाब नहीं दिया।
इस बीच जेडीयू कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, 'निशांत, आपने बिहार की मांग सुन ली...बहुत-बहुत धन्यवाद।' इस पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार की तस्वीर भी है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद निशांत के राजनीति में आने की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर पर गौर करें तो निशांत कुमार की तस्वीर प्रमुखता से छपी है। उन्हें एक प्रभावी नेता के रूप में दिखाया गया है। हलांकि जेडीयू या पार्टी के किसी भी नेता की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें- Chandan Mishra Murder Case Update: कोलकाता से पकड़े गए 5 शूटर, ऐसे हुई पहचान, पुलिस पर भी गिरी गाज
अब निशांत कुमार के जन्मदिन और जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल, लंबे समय से निशांत के राजनीति में आने और इस साल होने वाले चुनाव में उनके चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। निशांत एनडीए को विजयी बनाने और अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी करते रहे हैं, लेकिन राजनीति में आने को लेकर उन्होंने चुप्पी साध रखी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में क्यों नहीं हिट होते भोजपुरी स्टार? जानिए राजनीति में कौन चमका और कौन गिरा!
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।