
दीघा, पटना में चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। योगी ने कहा कि “हिंदू को हिंदू से लड़ा कर बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठियों को अराजकता फैलाने की छूट दी गई।” उन्होंने जनता से NDA को मजबूत करने और कानून-व्यवस्था पर भरोसा जताने की अपील की। देखिए — योगी आदित्यनाथ के इस बयान का पूरा विश्लेषण और चुनावी असर।