
दरभंगा, बिहार में चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने INDI गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “आपने गांधी जी के तीन बंदर सुने होंगे, लेकिन आज INDI गठबंधन के भी तीन बंदर हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू।” योगी ने आरोप लगाया कि ये लोग बिहार की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं, जातिवाद फैलाते हैं और परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं।