
पटना न्यूज: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 9 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर आंदोलन पर रहें. उनके आंदोलन को समर्थन देने तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, प्रशांत किशोर, रहमान सर और खान सर पहुंचे और आयोग से छात्रों के हित में परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने लगे। आयोग से लगातार ऐसी मांगें की जा रही हैं, लेकिन BPSC ने भी इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है।
BPSC के परीक्षा नियंत्रक ने घोषणा की है कि किसी भी परिस्थिति में BPSC पीटी परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी। कुछ लोग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जबकि आयोग के पास परीक्षा रद्द न करने की मांग को लेकर काफी मेल आ रहे हैं।
BPSC के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने घोषणा की है कि 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी। इस परीक्षा को रद्द न करने को लेकर काफी मेल आ रहे हैं। आंदोलनकारी छात्रों के पास जो आरोप लगा रहे हैं, उसका कोई सबूत नहीं है। आंदोलनकारी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोग अब अप्रैल में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी में व्यस्त है।
ये भी पढ़ें-
Manmohan Singh के निधन पर भावुक हुए लालू, कहा- हमेशा करते थे हमारी प्रशांसा
Manmohan Singh: बिहार से मनमोहन सिंह का अनोखा था रिश्ता, क्या थी वजह?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।