
बिहार के दरभंगा जिले में बेनीपुर अनुमंडल के नेहरा गांव से सोमवार रात सामने आई एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव में रहने वाले रजनीश ठाकुर ने अपने तीन मासूम बच्चों की आंखों के सामने अपनी पत्नी तुलसी ठाकुर (30 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।