बिहार में मौत तांडव: दरभंगा के इस गांव में एक साथ उठी 5 अर्थियां, गांव में पसरा सन्नाटा

Published : Aug 23, 2025, 09:45 PM IST
Muzaffarpur drowning News

सार

Darbhanga Kamala River Acciden: दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बसौली गांव में कमला नदी में नहाने गईं पांच बच्चियां डूब गईं। उन्हें बचाने के लिए कूदे एक 15 वर्षीय लड़के की भी मौत हो गई। हादसे में कुल छह लोग नदी में बह गए।

Bihar News: दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भगवती कसरोर बसौली गांव में शनिवार को कमला नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। गांव की पांच नाबालिग लड़कियां बेलाही घाट पर नहाने गई थीं। अचानक वे नदी के तेज बहाव में डूबने लगीं। उन्हें बचाने के लिए गांव का 15 वर्षीय किशोर रोहित कुमार उर्फ ​​रोहित ताती नदी में कूद गया, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और मातम छा गया है।

चार नाबालिग का शव निकाला गया बाहर

घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार बच्चियों और एक किशोर के शव नदी से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान रोहित कुमार उर्फ ​​रोहित ताती (15 वर्ष), अंशु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी (15 वर्ष) और शीतल कुमारी (14 वर्ष) के रूप में हुई है।

दो बच्चों को निकाला गया सुरक्षित

हादसे में नारायण मुखिया की बेटी सरस्वती कुमारी (8 वर्ष) को गांव के युवकों राहुल और प्रवीण ने बहादुरी दिखाते हुए नदी से बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों के अनुसार, अगर दोनों ने समय रहते हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो सरस्वती की जान भी जा सकती थी। फिलहाल, सरस्वती सुरक्षित है और उसे घर भेज दिया गया है।

य भी पढे़ं- Voter Adhikar Yatra का 7वां दिन, मखाना खेत में घुसकर Rahul Gandhi ने सुनी किसानों की समस्या

मृतकों के आश्रितों अनुदान राशि देने का आदेश

इस दुखद हादसे से पूरे बसौली गांव में मातम का माहौल है। हर घर से रोने-बिलखने की आवाजें आ रही हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, दरभंगा के डीएम कौशल कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी मृतकों के आश्रितों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार तत्काल अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है।

कैसे हुआ हादसा

स्थानीय गोताखोर मिथलेश मुखिया ने बताया कि नदी का बहाव काफी तेज था, जिससे बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आईं। ग्राम पंचायत मुखिया रंजीत झा उर्फ ​​गुड्डू झा और स्थानीय पवन कुमार झा ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने की मांग की।

ये भी पढे़ं- बिहार में पहली बार हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट, मलेशियाई टीम पहुंची पटना, ऐसे बुक करें FREE Ticket

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी