
Patna News: बिहार पहली बार हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत समेत 8 देश हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट के लिए टीमों का पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को मलेशियाई टीम पटना पहुंची, जहां से वे राजगीर के लिए रवाना होंगे।
मलेशियाई टीम टूर्नामेंट का पहला मैच 29 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में है, जिसमें कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं। जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कज़ाकिस्तान की टीमें हैं। गौरतलब है कि पिछली बार जकार्ता में खेले गए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
मैं राजगीर आकर बहुत उत्साहित हूं। हमारी तैयारियां बहुत अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट का इंतज़ार कर रहे हैं। भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ मुकाबला किया है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव और हॉकी का शानदार अनुभव है। उन्होंने यह भी कहा कि गत चैंपियन कोरिया एक मज़बूत और देखने लायक टीम है। हमने इस साल कोरिया के खिलाफ खेला है। वे काफ़ी फिट और तेज़ दिख रहे हैं। हमारा पहला लक्ष्य सुपर-4 में जगह बनाना है। टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने बिहार पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम समय से पहले पहुँच गए हैं, जिससे हमें कुछ अभ्यास मैच खेलने का भी मौका मिलेगा। हमारी टीम युवा है और हमारा मुख्य लक्ष्य 2028 ओलंपिक और अगले साल होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी करना है। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया था, और अब सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मलेशियाई टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हम दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और इस बार पदक जीतना हमारा लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें- Voter Adhikar Yatra का 7वां दिन, मखाना खेत में घुसकर Rahul Gandhi ने सुनी किसानों की समस्या
बताया जा रहा है कि टिकटों के लिए पोर्टल 26 अगस्त सुबह 8 बजे से खुल जाएंगे। टिकट के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट बुक कर सकता है। इसके साथ ही, एक टिकट पर केवल एक ही व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति होगी। एक फ़ोन नंबर से केवल एक ही टिकट बुक किया जा सकेगा। वहीं, अगर एक ही फ़ोन नंबर से दो टिकट बुक किए जाते हैं, तो ऐप पर टिकट 'सोल्ड आउट' दिखाई देगा। इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति दो टिकट बुक कर रहा है, तो दोनों टिकट एक साथ आने होंगे। उस टिकट को आगे फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा। वहीं, एक टिकट पर आप पूरे दिन मैच देख सकेंगे। Ticketgenie ऐप से टिकट बुक करने के लिए इसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा।
ये भी पढे़ं- Bihar Chunav 2025: नीतीश कुमार ने अपने खास नेता से साथ की सीक्रेट मीटिंग, बनी चर्चा का विषय
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।