
दरभंगा। वैलेंटाइन डे के एक दिन पहले एक युवक को युवती से प्यार का इजहार करना भारी पड़ गया है। युवती अपने परिजनों के साथ स्कूटी सीख रही थी। उसी समय बाइक पर सवार युवक ने युवती को “आई लव यू” कहा और चला गया। इस वाकये को परिजनों ने नजरअंदाज किया। पर मनचले का दिल नहीं माना और दूसरी बार फिर युवक ने युवती के पास आकर “आई लव यू” कह दिया। परिजनों ने उसे रोका, खरी-खोटी सुनाई और पुलिस के हवाले कर दिया।
क्या है मामला?
प्रकरण जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर का है। एक युवती ने नयी स्कूटी खरीदी थी, विश्वविद्यालय स्थित मॉं श्यामा मंदिर में पूजा कराने के बाद युवती स्कूटी चलाना सीखने लगी। युवती के परिजन भी वहीं पर मौजूद थे। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवक, स्कूटी चला रही युवती के समीप पहुंचे और लड़की को “आई लव यू” कहकर चले गए। उस समय लड़की के परिवार वालों ने इस घटना को नजरअंदाज सा किया। पर दुस्साहसी मनचलों की हिम्मत बढ चुकी थी। फिर एक बार बाइक सवार युवक, लड़की के नजदीक आए और उसे “आई लव यू कहकर” निकलने ही वाले थे कि तभी परिजनों ने युवकों को रोक लिया।
पुलिस ने हिरासत में लिया
परिजनों ने पहले मनचलों को खूब भला बुरा कहा। मनचले भी युवती के परिवार वालों को अर्दब में लेने की कोशिश करने लगे। अपने कर्म पर शर्मिंदा होने के बजाए एक युवक ने सरकारी नौकरी का धौंस भी दिखाया और परिजनों से कहा कि वह लोग उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। तब तक परिजनों का धैर्य भी जवाब दे चुका था। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अपने साथ ले गयी। पुलिस का कहना है कि कुछ मनचले लड़कों की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्हें हिरासत में लिया गया है, आगे कार्रवाई की जा रही है।
युवाओं के बीच लोकप्रिय है वैलेंटाइन डे
आपको बता दें कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है। यह युवाओं में काफी लोकप्रिय हो चुका है। हफ्ते भर इस दिन को मनाने के चलन का असर स्थानीय स्तर पर भी पड़ता दिख रहा है। इस दौरान प्रेमी युगल एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रेम का इजहार करते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।