ससुर से तंग आकर ससुराल में धरने पर बैठी बहू, 8 महीने पहले थानेदार साब ने किया था कन्यादान

Published : Apr 06, 2023, 10:27 AM ISTUpdated : Apr 06, 2023, 10:29 AM IST
Daughter in law sitting on dharna

सार

बिहार के कटिहार में ससुर से परेशान होकर बहू ससुराल में ही धरने पर बैठ गई। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है। 27 साल की सविता की तकलीफ है कि लंबे अफेयर के बाद विवादों के बीच पुलिस ने थाने के अंदर बने मंदिर में 8 महीने उनकी शादी कराई थी।

कटिहार. बिहार के कटिहार में लवमैरिज में अजीब-गरीब पेंच सामने आया है। अपने ससुर से परेशान होकर बहू ससुराल में ही धरने पर बैठ गई। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है। 27 साल की सविता की तकलीफ है कि लंबे अफेयर के बाद विवादों के बीच पुलिस ने थाने के अंदर बने मंदिर में 8 महीने पहले उनकी शादी कराई थी। शुरू में सबकुछ ठीकठाक चला, लेकिन अब ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहा है।

सविता ने जैसा मीडिया को बताया। उनकी शादी के 6 महीने तक सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन अब उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा है। सविता ने दो टूक कहा कि ससुरालवाले उसे रखने से मना कर रहे हैं। अब वो ससुराल छोड़कर कहां जाएगी? उधर, ससुर का तर्क है कि पुलिस ने यह शादी जबरन कराई थी।

सविता का 3 साल पहले प्राणपुर निवासी रामचंद्र शाह से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। इसके बाद वे रामनगर मोहल्ले में लिव इन रिलेशन में रहने लगे। इसके बाद सविता ने रामचंद्र से कई बार शादी करने को कहा, लेकिन वो बहाने बनाता रहा। लेकिन जब मामला तूल पकड़ा, तो विवाद थाने तक पहुंच गया। नगर थान प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने दोनों को समझाइश दी और फिर 3 जुलाई, 2022 को थाना परिसर में बने मंदिर में उनकी शादी करा दी। पुलिस ने ही उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया था।

अब सविता का कहना है कि ससुरालवालों ने उसे मानसिक रूप से टॉर्चर करके घर से निकाल दिया। घर पर ताला जड़ दिया। अब मामला कोर्ट में चल रहा है। सविता का पति खगड़िया जिले के अलौली में नौकरी करता है। शादी के 2 महीने तक वो सविता के साथ रहा। फिर नौकरी पर जो लौटा, तो फिर वापस ही नहीं आया।

सविता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया गांव की रहने वाली है। उसके पिता ताराचंद शाह भी इस शादी के पक्ष में नहीं थे। हालांकि बाद में वे मान गए। सविता के ससुर रामानंद शाह इस शादी को मानने से माना कर रहे हैं।

सविता का कहना है कि उसका देवर जेल में है। वो धमकी देता है। जिंदा जलाकर मारने की बात कहता है। सविता ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वो मर जाएगी।

यह भी पढ़ें

6 महीने के बेटे को दूध पिलाने तक के पैसे नहीं थे, ससुरालवाले उसे 'डायन' बोलने लगे थे, रात को उठी और तालाब में फेंक आई

गर्लफ्रेंड को कनाडा से बुलाकर कोर्टमैरिज की, फिर मर्डर कर शव फार्म हाउस में दफना दिया, 9 महीने बाद खुला शादीशुदा प्रेमी का राज़

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी